यह तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें तेजस्वी यादव और मुकेश सेहनी सोफा पर बैठे हुए हैं । और टोपी लगाए हुआ मुसलमान उनके लिए कारपेट सही कर रहा है। 2% वाला डिप्टी सीएम और 14% वाले सीएम बन सकते हैं तो फिर 18 परसेंट वाला क्यों नहीं। क्या मुसलमान सिर्फ तुम्हारी कारपेट ही सही करने के लिए है । अशोक गहलोत जो राजस्थान के चीफ मिनिस्टर रह चुका है। कांग्रेस के सीनियर नेता है वह पटना पहुंचने लालू प्रसाद यादव से मिलते मुलाकात करते हैं । पटना के मौर्या होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अशोक गहलोत ने ऐलान किया के इंडिया एलाइंस की सरकार बनती है तCM होंगे तेजस्वी यादव। और प्रेस कॉन्फ्रेंस में साथ में डिप्टी सीएम का भी नाम लिया गया जो होंगे मुकेश सेहानि। तेजस्वी यादव केCM बनने से मुसलमान को आपत्ति नहीं है क्योंकि लालू प्रसाद का बेटा ही बिहार में सीएम बन सकता है। मुसलमान को आपत्ति डिप्टी सीएम से है क्योंकि मुसलमान की आबादी 18 परसेंट है तो फिर भी कम परसेंट वाले लोग CM या प्टी सीएम बन सकते हैं तो फिर 18 परसेंट वाला क्यों कुछ नहीं बन सकता। क्या सरकार सिर्फ मुसलमान का वोट लेना चाहती है। अब ऐसी नाइंसाफी मुसलमान को पसंद नहीं है। मुसलमान भी अब जागृत हो गया है अब मुसलमान को भी राजनीति में हिस्सा चाहिए अब मुसलमान सिर्फ बड़े नेताओं के लिए दरी नहीं बिछाएगा।

0 Comments