2014 के बाद जब से सरकार बदली है । तब से जगह हो के नाम बदलना मानो एक रिवाज बन गया है। मुसलमानो के नाम पर जो जगह का नाम है। उन्हें बदल दिया जाता है। लगता है ऐसा है कि वह इस देश से मुसलमान को मिटाना चाहते हो। हालांकि मुसलमान का हिंदुस्तान से बहुत पुराना रिश्ता है। हिंदुस्तान एक लोकतांत्रिक देश है। यहां पर सबको समान अधिकार है। हिंदुस्तान सबका है। फिर भी असम में आज एक जगह का नाम करीमगंज को बदलकर श्री भूमि किया गया है। इसकी वजह से असम में भारी बवाल हुआ है। लोग सड़कों पर उतर आए हैं। खास करके स्टूडेंट है उसमें। सरकार उनकी बात सुनने के बजाय उन पर लाठियां बरसा रहे हैं। उनमें से कई लोगों को सरकार ने हिरासत में ले लिया है। ऐसी सिचुएशन में सरकार की जिम्मेदारी होती है कि वह सिचुएशन को संभाले। और लोगों की मांग पूरी करें।

0 Comments