12 रबी उल अव्वल के मौके पर कानपुर में जुलूस के अंदर नौजवानों ने मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का बैनर लगाए थे। बैनर लगाना कोई जुर्म नहीं है। वह एक आस्था का विषय है। इस बैनर को देखकर कुछ नफरती लोगों ने पुलिस में कंप्लेंट की। मुसलमान के त्यौहार में मोहम्मद साहब का बैनर लगाने को कोई जुर्म नहीं कह सकता । पुलिस वाले ने इन्वेस्टिगेशन करके कहा कि यह नहीं परंपरा है। इसकी इजाजत नहीं दी जाएगी। 25 नौजवानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। दर्ज करने के बाद यह मामला मीडिया में आया। तो लोगों का गुस्सा फुट फुट के बाहर आया। फिर इसके बाद कहीं जगह पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन हुआ और लोगों ने I love Mohammed बैनर को हाथ में लेकर प्रदर्शन किया। और लोगों ने कहा कि मोहम्मद साहब हमारे लिए हमारी जिंदगी से बढ़कर है। इसके लिए एफ आई आर तो क्या चीज हम लोग मरने के लिए भी तैयार है ऐसा लोगों का कहना है। और पुलिस वालों को भी ऐसी कंप्लेंट को दर्ज नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से वह लोग हिंदुस्तान के माहौल को बिगाड़ रहे हैं।
0 Comments