Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Breking news: पंजाब में आई कुदरती आपदा में मदरसे के लोगों ने की मदद।

पंजाब में 1300 ज्यादा गांव में फ्लड आया है। पानी की वजह से स्थिति बेकाबू हो रही है। हुकूमत  पूरा इंतजाम करने पर लगी हुई है। लेकिन इतने सारे लोगों की एक साथ मदद करना पॉसिबल नहीं है। वहां पर लोगों के लिए एक वक्त की रोटी खाना भी मुश्किल हो रही है। क्योंकि सारा सामान खाने पीने की चीज सब पानी में बह गया है। वहां की  स्कूल है बंद पड़ी हुई है । बहुत लोगों ने पंजाब की मदद की है। इसमें मुद्दे  की बात यह है। कि उन मद्रास को जी से सरकार बंद करना चाहती है । वहां के लोगों ने मद्रास के लोगों ने  पीड़ित लोगों के लिए खाने-पीने का इंतजाम किया। और जरूरत की सामग्री भेजी पंजाब में । और मस्जिदों के अंदर पंजाब के लिए सामग्री जमा करने का ऐलान हुआ है। और मुसलमान ने यह पैगाम दिया है । कि इस देश को जब भी जरूरत पड़ेगी या फिर इस देश के लोगों को जब भी जरूरत पड़ेगी तो इस देश का मुसलमान उसके साथ है। हिंदुस्तान में रहने वाले सभी लोग आपस में जुड़े हुए हैं। उन्हें आपस में मोहब्बत बांटने की जरूरत है।


हमें पंजाब की हर तरीके से मदद करने की जरूरत है। वहां के लोगों के साथ हमें कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होना है। इस बाढ़ की वजह से लोगों के सारी जिंदगी की कमाई बा गई है पानी में। सरकार को चाहिए कि इन लोगों के नुकसान की भरपाई करें और मदद करें।

Post a Comment

0 Comments